ग्राम विकास अधिकारी संगठन ने जताया शोक

Village Development Officer Organization expressed grief

पनुवानौला सहयोगी— ग्राम विकास अधिकारी संगठन के जिला महामंत्री उमापति पांडे के भाई गणेश पांडे (53)के आकस्मिक निधन पर धौलादेवी ब्लाक के कर्मचारियों व् सामाजिक संगठनों के लोगो ने शोक व्यक्त किया है.

see it also

बताते चलें कि मूलरूप से धौलादेवी विकासखंड के कलोटा ग्राम निवासी कृपाल पांडे के पुत्र गणेश पांडे दिल्ली में नौकरी करते थे ,अपने 3 बच्चो व् पत्नी के साथ दिल्ली में रहते है ,कल यानि बुधवार दिल्ली में ही हार्ट अटैक से उनकी अकस्मात मृत्यु हो गयी.

गुरूवार को जागेश्वरधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताबंर पांडे, क्षेत्रपंचायत सदस्य शेखर पांडे, हरिमोहन भट्ट सहित कई जनप्रतिनिधि व कर्मचारी अंतिम संस्कार में पहुंचे.

see it also

उनके निधन पर खंड विकास अधिकारी उम्मेद सिंह गैड़ा, ग्राम विकास अधिकारी केसर सिंह बिष्ट,ओमप्रकाश दयाल,रमेश कुमार,महेंद्र बिष्ट,मृदुल भट्ट,रवि बनौला,चंद्रशेखर कांडपाल,सुब्रत राय,गोकुल बिष्ट,पूर्व ब्लाक प्रमुख पीतांबर पांडये, शेखर पांडे,दिनेश गैड़ा, शंकर राम,दीवान सिंह,कुंदन सिंह,गोपाल बिष्ट,हरिमोहन भट्ट,दीपक नाथ,हीरा डोलिया आदि ने शोक व्यक्त किया है.