कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने की सातवें वेतनमान के एरियर भुगतान की मांग

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने उच्च शिक्षा में कार्यरत प्राध्यापकों के सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान शीघ्र करने की मांग की है। मुख्यमंत्री तथा…

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने उच्च शिक्षा में कार्यरत प्राध्यापकों के सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान शीघ्र करने की मांग की है। मुख्यमंत्री तथा उच्च शिक्षा मंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि 2016-2018 तक के एरियर को यथाशीघ्र अवमुक्त किया जाए।

शिक्षक संघ का कहना है कि राज्य सरकार ने अपने अनुपूरक बजट में एरियल की राशि को शामिल कर जून माह में इसका शासनादेश भी जारी कर दिया था परन्तु वर्तमान तक धनराशि का भुगतान नहीं हुआ है जिससे कर्मचारियों में रोष है। शिक्षक संघ की तरफ से अध्यक्ष डॉ ललित तिवारी, महासचिव डॉ सुचेतन साह, उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार समेत सभी प्राध्यापकों ने सरकार से एरियल का भुगतान शीघ्र करने की मांग की है।