योगविभाग के अध्यक्ष डा.नवीन भट्ट हुए सम्मानित

योगविभाग के अध्यक्ष डा.नवीन भट्ट हुए सम्मानित

IMG 20200128 WA0042
IMG 20200128 WA0042

डेस्क-: पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,रामनगर के प्राचार्य व प्राध्यापकों द्वारा योग विभाग का निरीक्षण करने पहुंचे योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट को सम्मानित किया गया.

IMG 20200128 WA0041

वक्ताओं ने योग के प्रचार-प्रसार में विशेष भूमिका निभाने के साथ ही महाविद्यालयों में योग की गुणवत्तापरक शिक्षा युवाओं व छात्रों तक पहुँचाने के विशेष प्रयासों की सराहना करते हुए रामनगर डिग्री कालेज की प्राचार्य ,प्रध्यापकों व योग विभाग द्वारा उनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के योग विभाग के अध्यक्ष डा. नवीन भट्ट रामनगर डिग्री कालेज के योग विभाग के निरीक्षण व परीक्षा के संबंध में कॉलेज पहुंचे थे.

इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के योग विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हेमा प्रसाद ने कहा कि रामनगर डिग्री कालेज में स्नात्कोत्तर योग की कक्षाएं संचालित होना बड़े ही गर्व का विषय है.

जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिल रहा है जिससे उनका शारीरिक ,मानसिक,सामाजिक विकास होने के साथ ही आध्यात्मिक विकास हो रहा है.

उन्होंने महाविधालय में विषय की स्वीकृति हेतु विशेष प्रयासों के डॉ नवीन भट्ट को प्राचार्य प्रो हेमा प्रसाद ,क्रीड़ा प्रभारी प्रो जी सी पंत,योग प्रभारी प्रो धीरेन्द्र सिंह,प्रो संजीव मल्होत्रा,डॉ डी एन जोशी,डॉ पालीवाल,डॉ किरण पंत ,डॉ नितिन ढोमने ,मुरलीधर कापड़ी सहित योग विभाग के छात्र-छात्राओं ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी प्रो जी सी पंत ने कहा कि विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट विश्वविद्यालय के योग विभाग को उचाईयों में पहुँचाने के लिए विशेषरूप से प्रयासरत है.

इनके प्रयासों से हजारों युवा व छात्रों को योग की शिक्षा मिल पा रही है.इस अवसर पर प्राचार्य प्रो हेमा प्रसाद,क्रीड़ा प्रभारी प्रो जी सी पन्त, योग प्रभारी प्रो धीरेन्द्र सिंह,प्रो संजीव मल्होत्रा,एन एस एस प्रभारी डॉ डी एन जोशी,डॉ पालीवाल,डॉ नितिन ढोमने,योग प्रशिक्षक मुरलीधर कापड़ी,बीना शर्मा,हेमा छिमवाल, ममता रावत,खुसबू रावत,अमित जोशी,राजू पंवार,मोना बिष्ट,नमिता खरे,रश्मि चौहान,अजय पंवार,रूपेश यादव,पायल बिष्ट,तनुजा धौण्डियाल,पूजा सती, बीना रावत सहित आदि दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

IMG 20200128 WA0044