बीजेपी की सल्ट मंडल कार्यकारणी का किया विस्तार देखें पूरी खबर #bjp news

सल्ट मंडल कार्यकारणी का किया विस्तार देखें पूरी खबर

सल्ट -: अल्मोड़ा के बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला की संस्तुति पर सल्ट बीजेपी मंडल अध्यक्ष विक्रम बिष्ट ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार किया है.

जिसमें भागवत बोरा व गोपाल मीणा को महामंत्री अजयपाल, गिरधर राणा गोविंद भंडारी व बचे सिंह को उपाध्यक्ष , मोहन सिंह रावत,आनन्द सिंह, मंजू रावत, गणेशी देवी, दलबीर सिंह को मंत्री शांति मेहरा को कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा को मीडिया प्रमुख व पंकज भट्ट को सोशल मीडिया प्रमुख बनाया गया .
सभी ने सल्ट ब्लॉक में बीजेपी को आगे बढ़ने का संकल्प लिया.