ऐसे हैं निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी करने वाले उत्तराखंड के पद्मश्री डॉ. योगी एरन

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करने वाले उत्तराखंड के रत्न डॉ० योगी एरन को चिकित्सा एवं विज्ञान-इंजीनियरिंग के क्षेत्र में…

yourstory dr yogi aeron 1

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करने वाले उत्तराखंड के रत्न डॉ० योगी एरन को चिकित्सा एवं विज्ञान-इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान दिए जाने की घोषणा की गई है। हेल्पिंग हैंड संस्था की स्थापना कर 5000 से अधिक गरीब, असहाय मरीजों की निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कर चुके 83 वर्षीय डॉ. एरन का जज्बा इस उम्र में भी कायम है। उनका मानना है कि पद्मश्री मिलने से अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है तथा वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभायेंगे।

डॉ० एरन ने अपने चिकित्सक के पेशे को ‌‌‌रोजगार का जरिया न बना कर निस्वार्थ सेवा को सर्वोपरी माना। 1967 में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ उत्तरप्रदेश से स्नातक करने के बाद 1971 में प्रिंस ऑफ वेल्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पटना बिहार से मास्टर डिग्री प्राप्त की। डॉ० एलन ने कि देहरादून, लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में भी काम किया है। दुनिया के सबसे बड़े प्लास्टिक सर्जन डॉ० मिलार्ड के साथ काम करने के बाद 1984 में डॉ० एरन देहरादून लौट आए और देहरादून में सहस्त्रधारा रोड स्थित हेल्पिंग हैंड संस्था के कार्यालय में निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी के ऑपरेशन का कार्य प्रारंभ किया।

सेवा कार्य के लिए ही डॉ० एरन द्वारा देहरादून के मसूरी रोड पर स्थित पहाड़ी पर कुछ जगह लेकर ‘जंगल मंगल’ नामक भवन बनाया है जहां गरीब मरीजों और परिजनों के रहने की निशुल्क व्यवस्था की जाती है। गंभीर मरीजों के इलाज तथा उत्तराखंड के गरीब मरीजों की मदद करने के लिए वर्ष 2006 में अमेरिका की संस्था रीसर्ज को राजी किया जो हर वर्ष दो बार अत्याधुनिक उपकरणों के साथ सर्जरी के लिए देहरादून में केंप लगाती है।

डॉ० एरन के इस जज्बे को उत्तरा न्यूज़ की टीम सलाम करती है। आप से अपील है कि इस तरह से समाज सेवा के कार्य कर रहे व्यक्तियों का सदैव सहयोग करें तथा हमें भी अवगत कराएं।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos