अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बस बीच सड़क में पलटी,10 यात्री चोटिल

अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बस बीच सड़क में पलटी,10 यात्री चोटिल

Road Accident

उत्तरा न्यूज डेस्क:- सोमेश्वर से हल्द्वानी जा रही केएमओ की बस सड़क में पलट गई.
यह हादसा शुक्रवार(24जनवरी) को भीमताल-हल्द्वानी मार्ग के क्वैराली में हुआ.
बस में 25 यात्री सवार थे जिसमें दस यात्री घायल हो गए जिनमें दो बच्चे भी हैं. जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल में लाया गया.दो यात्रियों को अधिक चोट आई है.

जानकारी के अनुसार केमू बस संख्या यूके़ 01-पीए 0095 सवार 25 यात्रियों को लेकर सोमेश्वर से हल्द्वानी जा रही थी़ भीमताल के क्वैराली के पास पहुंचते ही बस का आगे के पट्टे अचानक टूट गए, इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। चालक रतन सिंह की सूझबूझ से 25 यात्रियों की जान बच गई.
सूचना पर थाना भीमताल एसओ कैलाश जोशी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे। इधर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. दो बच्चे आशू और नवल को भी हल्की चोट पहुंची है इसके अलावा कमला देवी (50),सेठानी देवी,ओमवती देवी (50),पिंकी (50),विमला देवी,मुन्नी देवी (45),जानकी जोशी (44),पंकज जोशी घायल हो गए.