बेतालघाट में बालिका दिवस के मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम के तहत हुई प्रतियोगिताएं

Competitions organized under the theme of Beti Bachao Beti Padhao in Bethalghat

betalghat 1
betalghat 1

उत्तरा न्यूज सहयोगी बेतालघाट—राष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत प्रेम बल्लभ बेलवाल राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख आनंदी देवी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

must read it

कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर स्वरचित कविता, निबंध एवं नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिता संपन्न कराई गई जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया इस दौरान कार्यक्रम में संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए धात्री महिलाओं को वैष्णवी किट प्रदान किए गए.

must see it


कार्यक्रम में बालिका आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण, लिंगानुपात, बाल विवाह कुपोषण, लिंग परीक्षण ,मूवी शो, हस्ताक्षर अभियान, शपथ तथा पीपीटी के माध्यम से योजनाओं व महिलाओं कानून की जानकारी दी गई. कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्रसंघ सचिव तारा भंडारी ने किया.

betalghat 2 1

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख आनंदी देवी द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जागरूक रहने व अन्य को भी जागरूक करने का आह्वान किया. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना रावत सुपरवाइजर चंपा नेगी ,प्रकाश चंद्र, मनोज सिंह, मोनिका, माया गोस्वामी, जया भंडारी, भगवती देवी, किरण देवी आदि लोग उपस्थित थे.