अव्यवस्थाओं, अनदेखी और लापरवाही की इंतहा है यहां

स्याल्दे तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले  राजकीय इंटर कॉलेज कुलांटेश्वर जहां शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है वहीं विद्यालय की अन्य समस्याओं का भी…

andekhi-school-bhawan-jarjar

स्याल्दे तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले  राजकीय इंटर कॉलेज कुलांटेश्वर जहां शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है वहीं विद्यालय की अन्य समस्याओं का भी लंबे समय से निस्तारण नहीं हो पाया है

वर्तमान में इस इंटर कॉलेज में 6 प्रवक्ता व 3 एल०टी० तथा चार चतुर्थ श्रेणी  व एक लिपिक का पद  मार्च 2018 से रिक्त है| वहीं विद्यालय का जर्जर हो चुका भवन भी अपना उपेक्षा की कहानी बयां कर रहा है

प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील टम्टा ने कहा कि  विद्यालय की बिल्डिंग जीर्णक्षीर्ण दशा में  है ।  स्कूल में पेयजलापूर्ति भी नही है साथ ही चार शौचालय हैं जिसमे से एक ही प्रयोग में बाकी तीन टूटे हुये हैं। स्कूल में कम्प्यूटर कक्ष में लगाए कंप्यूटर भी खराब पड़े हुए हैं| टम्टा ने कहा कि 20 जुलाई को अध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी स्याल्दे को लिखित शिकायत की लेकिन अभी तक  द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। टम्टा ने आरोप लगाया कि जिला के सीमांत होने के कारण उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। स्कूल में शिक्षक न होने से शिक्षा व्यवस्था बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अभाव में विज्ञान की शिक्षा के लिए बच्चों को 10 किमी दूर जाना पड़ता है

उन्होंने जल्द ही समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है