Bageshwar- बबलू को मिली व्यापार मंडल बागेश्वर के जिलाध्यक्ष की कमान दूसरी बार बनाए गए जिलाध्यक्ष

Bageshwar- बबलू को मिली व्यापार मंडल बागेश्वर के जिलाध्यक्ष की कमान दूसरी बार बनाए गए जिलाध्यक्ष

IMG 20200124 081842
IMG 20200124 081842

उत्तरा न्यूज सहयोगी बागेश्वर- कौसानी में पिछले 9 सालों से होटल एसोसिएशन अध्यक्ष पद का सफलता के साथ निर्वहन कर रहे होटल व्यवसाई बलवंत सिंह नेगी “ बबलू ” को लगातार दूसरी बार प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल बागेश्वर का जिलाध्यक्ष चुना गया है.


और संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने विगत रात्रि सूची जारी कर, इसकी घोषणा की। श्री नेगी लगातार दूसरी बार व्यापार मण्डल बागेश्वर के जिलाध्यक्ष चुने गए हैं. दूसरी बार उनके चयन पर बागेश्वर जिले के व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई, शुभकामनायें दी हैं .


गौरतलब है कि नव मनोनित जिलाध्यक्ष श्री नेगी इससे पूर्व कौसानी जिला पंचायत सीट से सदस्य भी रह चुके हैं और अन्य विभिन्न सामाजिक- धार्मिक संगठनो में भी अहम जिम्मेदारियाँ निभाते आ रहे हैं.


वे निर्विरोध रूप से पिछले 9 सालों से होटल एसोसिएशन कौसानी के अध्यक्ष पद का भी सफलता के साथ निर्वहन कर रहे हैं.

सामाजिक – धार्मिक कार्यक्रमों की सफलता में अहम भूमिका निभाते आ रहे नेगी ने दूसरी बार व्यापार मण्डल अध्यक्ष बनने के बाद व्यापार मण्डल की प्रांतीय कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करने के साथ ही बागेश्वर जनपद के सभी व्यापारियों, सहयोगियों और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया है.