कश्मीर में शहीद हुए राहुल रैंसवाल को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

यहां देखें संबंधित वीडियो चंपावत। जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सैनिक राहुल रैंसवाल को नम आखों के साथ आज जनपद वासियों ने अंतिम विदाई थी.…

jammu kashmir me shahid hue rahul ko di gai antim vidai

यहां देखें संबंधित वीडियो

चंपावत। जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सैनिक राहुल रैंसवाल को नम आखों के साथ आज जनपद वासियों ने अंतिम विदाई थी. ज्ञातव्य है कि मंगलवार को दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा के पंपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जवान राहुल रैंसवाल शहीद हो गया था. शहीद के शव को सुब​ह चंपावत हैलीपेड लाया गया। इसके बाद पार्थिव को शहीद के आवास कनलगांव ले जाया गया।

कनलगांव से शहीद की अंतिम यात्रा शुरू हुई। शहीद को हजारों नम आंखो ने अपनी अंतिम विदाई दी। स्थानीय घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन होने से पूर्व सेना के जवानों व पुलिस जवानों ने अंतिम सलामी दी।

इससे पूर्व सेना के ब्रिगेडियर एसएन मंडल, (सेना मैडल) कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या, विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, कैलाश गहतोड़ी, कुमांऊ मंडल विकास निगम के अध्यक्ष केदार जोशी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, उप जिलाधिकारी दयानन्द सरस्वती सहित सेना के अन्य अधिकारियों, परिवारजनों आदि ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना के बैंड ने मातमी धुन से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

shahid rahul ke parijano ko dhandas badhate cabinet mantri yashpal arya
शहीद राहुल के परिजनों को ढांढस बधाते कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या


उससे पूर्व प्रातः 9.30 बजे चम्पावत हैलीपैड पर अमर शहीद राहुल रैसवाल के पार्थिक शरीर के पहुॅचते ही पूरा इलाका ‘‘जब तक सूरज चांद रहेगा, राहुल तेरा नाम रहेगा’’ के नारों से गूंज उठा। शहीद के पार्थिक शरीर को हैलीपैड से सेना के वाहन द्वारा उनके घर कनलगांव लाया गया, जहां पर शोकाकुल परिवारजनों ने आसुओं के बीच पार्थिक शरीर के दर्शन किये। शहीद के पार्थिक शरीर के दर्शन को जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहीद के घर से घाट तक अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने ”शहीद राहुल अमर रहे के” नारों से शहर गूंज उठा। 26 वर्षी शहीद राहुल रैसवाल मूल रूप से रियांसी बमनगांव के निवासी थे। वर्तमान में उनका परिवार चम्पावत मुख्यालय कनलगांव में निवासरत है। परिवहन मंत्री यशपाल आर्या ने शहीद के घर पर उनके शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और ढांढस बधाया।


ज्ञातव्य है कि अमर शहीद राहुल रैसवाल राष्ट्रीय राइफल जम्मू कश्मीर में कार्यरत थे जो आतंकवादियों से संघर्ष में 21 जनवरी को शहीद हुए। अमर शहीद के पार्थिक शरीर के साथ सेना के नायक सुबेदार तारा दत्त तथा सिपाही राजेन्द्र भट्ट थे। अमर शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को जम्मू कश्मीर से सायं 4.20 बजे वायुसेना के हवाई जहाज से बरेली लाया गया तथा गुरूवार को प्रातः 8.55 बजे बरेली से वायुसेना के हवाई जहाज के माध्यम से 9.30 बजे चम्पावत पहुॅचा।


अमर शहीद की शव यात्रा में सेना के ब्रिगेडियर एसएन मंडल, (सेना मेडल) मंत्री परिवहन, समाज कल्याण यशपाल आर्या, विधायक लोहाघाट पूरन सिंह फर्त्याल, विधायक चम्पावत कैलाश गहतोड़ी, कुमांऊ मंडल विकास निगम अध्यक्ष केदार जोशी, पूर्व विधायक चम्पावत हेमेश खर्कवाल, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, सीओ ध्यान सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पाण्डे सहित सेना, एसएसबी व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों सहित समूचा शहर जनसैलाब की तरह शामिल था।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9412976939,9456732562, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे।
आप इस लिंक पर क्लिक कर हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है। https://t.me/s/uttranews1
आप हमारे टविटर पेज से जुड़कर फीड प्राप्त कर सकते है। https://twitter.com/uttra_news?lang=en
आप हमारे फेसबुक पेज  https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते है।
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw