गुड वर्क-जूनियर हाईस्कूल पाखुड़ा के बच्चों को बांटे स्वेटर व स्कूल बैग

गुड वर्क-जूनियर हाईस्कूल पाखुड़ा के बच्चों को बांटे स्वेटर व स्कूल बैग

IMG 20200121 WA0026
IMG 20200121 WA0026

अल्मोड़ा:- राष्ट्रीय जन सेवा समिति ने मंगलवार को राजकीय जूनियर हाईस्कूल पाखुड़ा हवालबाग के बच्चों को स्वेटर व स्कूल बैग वितरित किये गये।


राष्ट्रीय जन सेवा समिति (rastriya janseva samiti)अल्मोड़ा की अध्यक्ष शोभा जोशी और महासचिव प्रकाश रावत द्वारा राजकीय जूनियर हाईस्कूल के समस्त बच्चों को स्वेटर तथा स्कूल बैग वितरित किये.

IMG 20200121 WA0023


जिस पर विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रीय जन सेवा समिति का आभार व्यक्त किया गया. समिति ने भी भविष्य में इस प्रकार का सहयोग जारी रखने की बात कही.


इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पाखुड़ा विवेक मुस्यूनी, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष प्रेमा देवी, सुशीला गुरुरानी, सरिता बिष्ट, चंद्रा जोशी उपस्थित थे.