अल्मोड़ा: न्यायालय से दंडित होने के बाद भी नहीं सुधरा तस्कर, पुलिस ने दोबारा अवैध शराब के साथ दबोचा

अवैध शराब के साथ दबोचा

wine a

अल्मोड़ा। शराब की तस्करी मामले में न्यायालय से एक बार दंडित होने वाले आरोपी को एक बार फिर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचा है। पुलिस ने आ​​बकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर से लगे सैनार गांव​ निवासी राजेंद्र सिंह बीते शनिवार को अवैध 13 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। जिसकी कीमत पुलिस द्वारा 5 हजार रुपये तक आंकी जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि बेस चौकी टीम की चेकिंग के दौरान आरोपी पकड़ में आया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोतवाल वर्मा ने कहा कि आरोपी राजेंद्र सिंह को कोतवाली पुलिस टीम ने एक बार पहले भी शराब तस्करी में गिरफ्तार किया था। जिसे न्यायालय द्वारा दंडित भी किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी शराब खरीदने के बाद उसे जरकिन में भरकर अपने गांव में बेचने का कार्य करता था। जिसे पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बेस एसआई नवीन जोशी, कांस्टेबल बालम सिंह, हरीश राम, विरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9412976939,9456732562, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे।
आप इस लिंक पर क्लिक कर हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है। https://t.me/s/uttranews1
आप हमारे टविटर पेज से जुड़कर फीड प्राप्त कर सकते है। https://twitter.com/uttra_news?lang=en
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते है।
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw