पोकलैंड लेकर जा रहे ट्रक के भार को सह नहीं सका वैली ब्रिज,वाहन के गुजरते ही धंस गया -Pithoragarh news

पोकलैंड लेकर जा रहे ट्रक के भार को सह नहीं सका वैली ब्रिज,वाहन के गुजरते ही धंस गया

IMG 20200119 WA0039
IMG 20200119 WA0039

उत्तरा न्यूज सहयोगी पिथौरागढ़- धारचूला क्षेत्र के तवाघाट(tawaghat) में पोकलैंड मशीन (machine )ले जा रहे ट्रक के भार से पुल(bridge) धंस गया, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश व पंजाब के रहने वाले दो लोग घायल हो गए. दोनों को पिथौरागढ़ (Pithoragarh )जिला मुख्यालय भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें

जानकारी के मुताबिक पोकलैंड मशीन ले जा रहा ट्रक संख्या -एचपी 72 सी-3851 रविवार अपराह्न धारचूला(dharchula) से  पांगला(pangla) जा रहा था. इसी दौरान तवाघाट में धौली नदी(dholi rever) पर तवाघाट-घटियाबगड को जोड़ने वाला वैली ब्रिज(velly bridge), ट्रक और पोकलैंड(pokland) के भार से धंस गया.

इसे भी पढ़ें


पुल धंसने से ट्रक सवार नवीन सिंह पुत्र धरम सिंह उम्र 32 निवासी हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) और सुरेन्द्र कुमार पुत्र जीवा राम उम्र 40 निवासी पंजाब(punjab) घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला(phc dharchula) में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.