राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में आर्ट गैलरी ‘प्रयास’ का डीएम ने किया शुभारंभ, बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को सराहा

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज पाण्डेखोला स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में एक आर्ट गैलरी ‘प्रयास’ का शुभारम्भ किया। सम्पेक्षण गृह में निवासरत् बच्चों…

pryash 1

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज पाण्डेखोला स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में एक आर्ट गैलरी ‘प्रयास’ का शुभारम्भ किया। सम्पेक्षण गृह में निवासरत् बच्चों द्वारा इस आर्ट गैलरी में अनेक कलाकृतियां बनायी गई है। जिसकी जिलाधिकारी ने काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंटिग व चित्रों की फ्रेमिंग कराकर विभिन्न कार्यालयों व उदयशंकर नाट्य अकादमी के आर्ट गैलरी में लगाया जाय।


इस अवसर पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को विभिन्न क्रियाकलापों में शामिल कर उनके जीवन में परिर्वतन लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से बच्चों के अन्दर सकारात्मक सोच की भावना पैदा होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि व्यक्ति से गलती होना स्वाभाविक है लेकिन उसे सुधार कर नये लक्ष्य की ओर बढ़ना ही सही परिकल्पना है। उन्होंने बच्चों से हमेशा सकारात्मक सोच विकसित करने को कहा। बच्चों से किसी भी सहयोग व जरूरत के लिए सम्पर्क करने को कहा। इस दौरान उन्होंने सम्प्रेक्षण गृह के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी, विद्या कर्नाटक, सप्रेक्षण गृह के योग अध्यापक नवजोत जोशी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रशान्त जोशी, नीलिमा भट्ट, रेखा शाह, ललित बाराकोटी आदि मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9412976939,9456732562, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे।
आप इस लिंक पर क्लिक कर हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है। https://t.me/s/uttranews1
आप हमारे टविटर पेज से जुड़कर फीड प्राप्त कर सकते है। https://twitter.com/uttra_news?lang=en
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते है।
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw