यूकेडी की मांग सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में स्थानीय युवाओं को मिले 80 प्रतिशत आरक्षण ,राज्य में धारा 371 लागू करने की उठाई मांग

यूकेडी की मांग सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में स्थानीय युवाओं को मिले 80 प्रतिशत आरक्षण ,राज्य में धारा 371 लागू करने की उठाई मांग

IMG 20200114 WA0034
IMG 20200114 WA0035

अल्मोड़ा- उत्तराखण्ड क्रांति दल की जिला कमेटी द्वारा राज्य में सरकारी और गैर सकारी संस्थानों में स्थानीय युवाओं के 80 प्रतिशत स्थान रखने की मांग की है.

दल द्वारा राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि राज्य की स्थाई राजधानी शीघ्र गैरसैण घोषित की जाय.

IMG 20200114 WA0034

इसे भी पढ़े

ज्ञापन मे उक्राद ने उत्तराखण्ड को भूमि संकट से बचाने के लिए राज्य मे धारा 371 के प्रावधान लागू करने राज्य मे ठेका प्रथा से कर्मचारियों की नियुक्ति के स्थान पर स्थाई नियुक्तियां करने के साथ साथ सरकारी गैर सरकारी संस्थानों मे 80 प्रतिशत स्थान उत्तराखण्ड के स्थाई निवासियो के लिये आरक्षित करने की भी मांग की। उक्राद ने ज्ञापन मे आगनबाड़ी वर्कर्स की मांगो का समर्थन करते हुए उनकी मांगो पर कार्यवाही की मांग भी की है.

इसे भी पढ़े

https://uttranews.com/ghughutiya-tyohar-kawwo-ka-aahvan-karne-wala-anokha-tyohar/

राज्य मे गन्ना किसानो का बकाया शीघ्र भुगतान किये जाने की मांग के साथ उत्तराखण्ड किसानो के ऋण माफ़ करने के अलावा उक्राद द्वारा एक पृथक ज्ञापन 14 वर्षो से आन्दोलित गुर्रिल्लो के लिये राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेशों निर्णयो पर शीघ्र कार्यवाही हेतु भी प्रेषित किया कुछ अन्य मांगो मे अल्मोड़ा जनपद के मौनी व नैनवालखोला को राजस्व गाँव बनाने राजकीय इण्टर कालेज बमनस्वाल का नाम श्री 1008 नीम करौली महाराज के नाम पर करने निर्धारित शुल्क जमा कर चुके किसानो को श्रेणी 7क की भूमि पर संक्रमणीय अधिकार दिये जाने की भी मांग की गयी है इस अवसर पर उक्राद नेताओं ने कहा कि राज्य मे सत्तारूढ़ भाजपा व विपक्षी कांग्रेस केवल भावनात्मक मुद्दों पर रैली प्रदर्शन कर जनता का ध्यान ज्वलन्त मुद्दों से हटा रहे है राज्य मे रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य पलायन जैसी गम्भीर समस्याओ की लड़ाई जनता को खुद लड़नी होगी जिसके लिये उक्राद कमर कस चूका है और जनता से भी उसके साथ राज्य आंदोलन की तर्ज पर आन्दोलन मे कूदने का आह्वान करता है क्योंकि राज्य बनने के 19 वर्षो बाद भी बारी बारी सता मे आयी भाजपा व कांग्रेस राज्य को विकास की राह पर ले जाना तो दूर बरबादी के मुहाने पर पहुँचा चुकी है .राज्य की जनता समय रहते नही चेती तो राज्य की आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।

इसे भी देखिए

देखिए इस साल का सबसे रोमांचक व सिहरन पैदा करने वाला वीडियो, वायरल वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं लोग


ज्ञापन देने वालों मे जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी, मुमताज कश्मीरी, दिनेश जोशी, अर्जुन सिंह नैनवाल, बिशन राम, मनोहर सिंह, रजत बग्ड्वाल, कमलेश बनौला, सुनील बनौला, उदय महरा ,कमलेश जोशी, आनन्दी महरा, धनी आर्या, इन्द्रा तिवारी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।