विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन जारी

विगत 40 दिनों से देहरादून में चल रहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अनशन जारी है। अपनी विभिन्न मांगों यथा ₹18000 न्यूनतम मानदेय, राज्य कर्मचारी घोषित करने,…

strike

विगत 40 दिनों से देहरादून में चल रहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अनशन जारी है। अपनी विभिन्न मांगों यथा ₹18000 न्यूनतम मानदेय, राज्य कर्मचारी घोषित करने, विभागीय पदोन्नति से आयु सीमा हटाने, फोन की अनिवार्यता हटाने आदि को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जिला स्तर पर भी अनशन कर रहीं हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन के बैनर तले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अब आमरण-अनशन भी प्रारंभ कर दिया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें जो भी जिम्मेदारी मिलती है हम उसे बखूबी निभाती है उसके बाद भी सरकार हमारी मांगों को अनदेखा कर रही है। हम सभी की मांग है कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कदम उठाए।