उत्तराखंड में पाइप लाइन से रसोई गैस की सप्लाई शुरू, हरिद्वार में मिला पहला कनेक्शन

स्मार्ट सिटी की ओर कदम बढ़ाते हुए हरिद्वार में पाइप लाइन से रसोई गैस की सप्लाई होनी शुरू हो गई है। हरिद्वार के ज्वालापुर में…

स्मार्ट सिटी की ओर कदम बढ़ाते हुए हरिद्वार में पाइप लाइन से रसोई गैस की सप्लाई होनी शुरू हो गई है। हरिद्वार के ज्वालापुर में अंबेडकरनगर इलाके में एक घर से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने रसोई गैस पाइप लाइन योजना का शुभारंभ किया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योजना को अमल में लाने के लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है। मंत्री ने उम्मीद जताई है कि एक साल के अंदर हरिद्वार के हर घर में इस योजना से गैस की आपूर्ति की जाएगी। बता दें कि हरिद्वार सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिलों में से एक है।