Abvp ने युवा दिवस के रूप में मनाई विवेकानंद की जयंती

Abvp ने युवा दिवस के रूप में मनाई विवेकानंद की जयंती

IMG 20200112 WA0010
IMG 20200112 WA0010
फोटो-उत्तरा न्यूज

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा इकाई द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया.

कार्यक्रम में सर्वप्रथम एसएसजे परिसर में विवेकानन्द की मूर्ति पर माल्यापर्ण करते हुए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया.

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने कहा की हमें अपने जीवन में युगपुरुष व् सम्पूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति का नेतृत्व विश्व पटल पर दिखाकर सभी भारतीयों का सर गर्व से ऊँचा कर दिखाने वाले विवेकानन्द के आदर्शों को आध्यात्म कर देश के पुनर्निर्माण में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी जो मार्ग से विचलित होकर नशे की चपेट में आ रही है उन्हें स्वामी जी के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए.


विभाग संगठन मंत्री प्रशांत ने कहा कि स्वामी जी एक आदर्श के रूप में हर एक युवाओं को प्रेरित करने का काम करते थे और एक युगपुरुष के रूप में भारत को सर्वोच्च बनाने का काम किया करते थे .

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजन जोशी ने कहा कि विवेकानन्द का नाम सुनते ही मन में एक युवा सन्यासी की छवि उभरती है .


कार्यक्रम का संचालन ऋतिक पाण्डेय ने किया. साथ ही कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री शिवम्,ललित कनवाल,वरुण कपकोटी,पूर्व जिला संयोजक विनोद लटवाल,पूर्व कुमाऊँ सह संयोजक मनीष बिष्ट,कमल नेगी,आशीष जोशी,देवाशीष धनिक,नवीन नैनवाल,निर्मल तड़ागी,पंकज बोरा,गौरव तिवारी,बृजेश बुधलाकोटी,दीवान नेगी,प्रियांश टाकुली,मनीषा,रेशमा नैनवाल,दिशा बिष्ट,भूमिका भट्ट,दीक्षा बिष्ट,हेमा,खुशबु,बबीता बिष्ट आदि मौजूद थे.