अल्मोड़ा में थोक के भाव कर दिए डाक्टरों के तबादले,युंका ने किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा में थोक के भाव कर दिए डाक्टरों के तबादले,युंका ने किया प्रदर्शन

IMG 20200111 WA0022
IMG 20200111 WA0024

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में युवा कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष निर्मल रावत और विधानसभा अध्यक्ष युका धीरज गैलकोटी के नेतृत्व में अल्मोड़ा सीएमओ समेत अधिकांश चिकित्सकों के जबरन हुए तबादलों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया.

रावत ने बीजेपी सरकार को अल्मोड़ा की जनता का विरोधी बताते हुए कहा कि अल्मोड़ा की लचर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बीजेपी जिम्मेदार है.


स्थानीय विधायक की नाक के नीचे इतने बड़े पैमाने पर चिकित्सकों के तबादले सरकार की संवेदनहीनता का परिचायक है.

IMG 20200111 WA0022

उन्होंने बीजेपी विधायक को पूर्ववर्ती कांग्रेस विधायक से सीख लेने को कहा जो स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे.

उक्त धरना कार्यक्रम में धीरज गैलाकोटी , ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र बोरा पूर्व प्रधान हीरा बिष्ट,जिला उपाध्यक्ष तारू जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील सिंह, अधिवक्ता मोहन देवली कुलदीप भंडारी, भावेश जोशी, भोलापांडेय,एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष संजीव कर्मयाल सोनू, पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल, रोहित जोशी, शुभम जोशी, पूर्व सभासद मुकेश नेगी, हेम तिवारी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक दीपांशु जोशी, अमित बिष्ट, ललित सतवाल, हिमांशु चंद्रा, ताड़ीखेत कनिष्ठ प्रमुख पुष्कर नेगी, हवालबाग कनिष्ठ प्रमुख नरेंद्र कुमार, टैक्सी यूनियन महासचिव नीरज पवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.