हाईकोर्ट ब्रेकिंग: न्यायालय ने राज्य प्रदूषण बोर्ड से 4 हफ्ते में मांगा जवाब— कहा, प्रदूषण कम करने के लिए भविष्य में क्या कदम उठा रहा बोर्ड

नैनीताल। प्रदेशभर के अलग—अलग स्थानों में फैक्ट्रियों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को लेकर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान न्यायालय ने राज्य…

नैनीताल। प्रदेशभर के अलग—अलग स्थानों में फैक्ट्रियों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को लेकर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान न्यायालय ने राज्य प्रदूषण बोर्ड से 4 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है।

मुख्य न्यायधीश रमेश रंगनाथन व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ में मामले की सुनवाई शुरू हुई। न्यायालय ने पूछा कि प्रदूषण कम करने के लिए प्रदूषण बोर्ड भविष्य में क्या कमद उठाने जा रहा है।

इस दौरान प्रदूषण बोर्ड के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि प्रदेश में दो बायोमेडिकल ट्रीटमेंट प्लांट के लिए टिहरी और अल्मोड़ा में जगह चिह्नित कर ली गई है। साथ ही सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को पत्र जारी कर उनसे ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए भी पूछा गया है।

बताते चले कि ऊधमसिंह नगर निवासी हिमांशु चंदोला ने मामले में जनहित याचिक हाईकोर्ट में दायर की है। याचिका में कहा गया है कि ऊधमसिंह नगर व पंतनगर के आस पास करीब 32 से अधिक फैक्ट्रियां संचालित हैं। जिसकी वजह से संबंधित क्षेत्र में वायु प्रदूषण हो रहा है।

याचिकर्ता का कहना है कि इसके चलते अब तक दर्जनों लोगों की अकारण ही मौत हो चुकी है। जबकि कई लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। फैक्ट्रियों के समीप काश्तकारी करने वाले किसान उनसे निकलने वाले कैमिकल युक्त पानी के कारण खेती भी नहीं कर पा रहे हैं।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….