पलायन को बढ़ावा देगा पहाड़ो से डॉक्टरों का तबादला : भूपेन्द्र भोज गुड्डू

अल्मोड़ा के अस्पतालों से डॉक्टरों के तबादले पर पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र भोज ‘ गुड्डू’ ने गहरी नाराजगी जताई है। यहां जारी बयान में श्री भोज…

The country does not need speech Need to ration - Guddu

अल्मोड़ा के अस्पतालों से डॉक्टरों के तबादले पर पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र भोज ‘ गुड्डू’ ने गहरी नाराजगी जताई है। यहां जारी बयान में श्री भोज ने कहा कि जिस तरह से सरकार पहाड़ो के अस्पतालों से डॉक्टरों के तबादले कर रही है उससे पहाड़ों के अस्पताल डॉक्टर विहीन हो गये है। उन्होने कहा कि इलाज के लिये लोगों को मैदानी क्षेत्रों की ओर रूख करना पड़ रहा है। कहा कि इससे साफ पता चलता है कि पहाड़ो से हो रहे पलायन पर सरकार की क्या सोच हैै।

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस सदस्य भूपेन्द्र भोज ‘ गुड्डू’ ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार यह चाहती है पहाड़ों में बचे खुचे लोग भी सुख सुविधाओं के अभाव में पहाड़ से पलायन कर जाये। उन्होने कहा कि सरकार के इस कदम से भाजपा का पहाड़ विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होने वर्तमान स्थितियों पर निराशा प्रकट करते हुए कहा कि डबल इंजन पहाड़ के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य,परिवहन, रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।