नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष का वादा,हर वक्त खड़ा रहेंगे व्यापारी हितों के साथ

नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष का वादा,हर वक्त खड़ा रहेंगे व्यापारी हितों के साथ

IMG 20200108 WA0003
IMG 20200108 WA0003

अल्मोड़ा-: नगर व्यापार मंडल चुनाव में जीत के बाद कोषाध्यक्ष कार्तिक साह ने सभी व्यापारियों का आभार जताते हर वक्त व्यापारी हितों के लिए खड़ा रहने का वादा किया है़.
उन्होंने कहा कि जो विश्वास व्यापारियों ने उनपर किया है वह उस विश्वास पर हमेशा खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे.

इससे पूर्व उन्होंने बाबा नीम करौरी महाराज एवं देवी माँ के दर्शन किये व सभी व्यापारियों का आभार जताया .