अनीता ने जताया लोगों का आभार

अल्मोड़ा। 5 जनवरी को संपन्न हुए नगर व्यापार मंडल की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता रावत ने समर्थन के लिये सभी व्यापारियों का आभार जताया है।…

anita ne vyapriyo ka diya dhanyvad

अल्मोड़ा। 5 जनवरी को संपन्न हुए नगर व्यापार मंडल की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता रावत ने समर्थन के लिये सभी व्यापारियों का आभार जताया है।

anita rawat ne jataya vyapariyo ka abhar

सोमवार की सुबह नव निर्वाचित महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता रावत ने चितई मंदिर के दर्शन किये। इसके बाद उन्होने एनटीडी,हीराडुंगरी, पोखरखाली, एलआरसाह रोड होते हुए नंदा देवी, लाला बाजार , चौक बाजार, कचहरी बाजार, कारखाना बाजार, जौहरी बाजार थाना बाजार होते हुए मल्ली बाजार में व्यापारियों से संपर्क कर उनका धन्यवाद अदा किया। भ्रमण के दौरान श्रीमती रावत ने कहा कि ​वह हमेशा अल्मोड़ा के व्यापारियों के प्रति ऋणि रहेगी जिन्होने लगातार दो कार्यकाल में उन्हे जिताया। कहा कि वह व्यापारियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी और उनके सुख और दुख में साथ खड़ी रहेगीं।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और  9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे….. आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व  न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करे । यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर  uttranews  को सब्सक्राइब करें…….