big news-— यहां पुलिस ने 2.5 कुंतल प्रतिबंधित मांस के साथ चार आरोपी किए गिरफ्तार

Big news- here police arrested four accused with 2.5 quintal ban meat

sitargan news
बड़ी खबर— यहां पुलिस ने 2.5 कुंतल प्रतिबंध मांस के साथ चार आरोपी किए गिरफ्तार

सितारगंज—सितारगंज में पुलिस ने छापे मारी कर 2.5 कुंतल गौवंशीय मांस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में चार ​जीवित गोवंशीय मवेशी और बछिया को भी बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे गो संरक्षण अभियान के अंतर्गत आज कोतवाली पुलीस ने निकटवर्ती ग्राम गौरीखेड़ा मे छापा मारकर यह कार्रवाई की है.

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल सलाहउद्दीन ने बताया की वरिष्ठ पुलीस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम ने अम्बिराम आर्या प्रभारी गोवंश संरक्षण स्कॉयर्ड कुमांऊँ परीक्षेत्र मुख्यालय किच्छा एवं उप नि धीरेन्द्र परिहार के नेतृत्व मे ग्राम गौरीखेड़ा मे मुखबिर की सूचना पर एक झोपड़ी मे छापा मारकर सब्बीर अहमद पुत्र सद्दीक अहमद 65, रहमत हुसैन पुत्र अहमद हुसेन 65 गौरीखेड़ा,शाहीद पुत्र छोटे 22 नयागांव तथा महमूद हुसेन पुत्र जफ़र हुसेन 26 करघना थाना अमरिया उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से 2.5 कुंतल प्रतिबंधित मीट, बाहर बँधी 4 गो वंशीय मवेशी और बछिया बरामद की. पुलिस के अनुसार अपने बयान मे सभी ने गौकशी करने की बात कबूल की. तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पकडे गए सभी अभियुक्तों का गौ संरक्षण अधिनियम की धाराओं मे चालान कर न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहाँ से सभी को जेल भेज दिया.

पुलिस टीम मे कोतवाल सलाहउद्दीन सहित उप निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल जीवन जोशी, जगपाल सिंह, गणेश सत्याल, स्वरुप सिंह,चंद्रशेखर,नरेन्द्र कुमार, जगदीश लोहानी,दीपक जोशी शामिल रहे.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और  9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व  न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर  uttranews  को सब्सक्राइब करें…….

must read it