ग्रेटर नोयडा में आयोजित हुआ लागी बडोली कार्यक्रम

ग्रेटर नोयडा में आयोजित हुआ लागी बडोली कार्यक्रम

mela 1
ग्रेटर नोयडा में आयोजित हुआ लागी बडोली कार्यक्रम

डेस्क— ग्रेटर नोएडा वेस्ट में उत्तराखंड जन विकास समिति द्वारा उत्तराखंड शरदोत्सव 2020 लागी बडोली का सफल आयोजन बीजीएस वजनाथम स्कूल में किया गया.

इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के बहुचर्चित कलाकारों द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गई, बीके सामंत, किशन महिपाल, माया उपाध्याय, पुन्नू गोसाई, वीरू जोशी, पवन कपूर के गानों पर लोग थिरकने लगे. यह आयोजन 5 जनवरी 2020 को हुआ था.

mela 2

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लगभग 9 सोसायटीओं द्वारा इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी गई किसे लोगों द्वारा काफी सराहा गया.कार्यक्रम में उत्तराखंड की प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा शिरकत की गई जिसमें कुसुम असवाल, संजय शर्मा दलमोड़ा,मनोज गोलकेरा, नरेंद्र सिंह लडवाल, जगत सिंह रावत,अलंकार गुप्ता,उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा वेस्ट की टीम, उत्तराखंड धर्म प्रसार समिति, रोहिणी दिल्ली, 1UK उत्तराखंड, एवं अन्य बहुत सारी सांस्कृतिक समितियों द्वारा उत्तराखंड की एकता का परिचय दिया.

कार्यक्रम में कुसुम असवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही व्यवहारिक एवं पारिवारिक कार्यक्रम है और समिति के सदस्यों द्वारा एक परिवार की तरह इस कार्यक्रम को सजीव कर बनाया गया है एवं उन्होंने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम आज तक कभी भी दिल्ली एनसीआर में देखने को उनको नहीं मिला क्योंकि इस कार्यक्रम में जितने भी समिति के सदस्य हैं उन लोगों का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के लोगों को जोड़ना है ना कि कोई व्यवसायिक तौर पर इस कार्यक्रम को ले जाना.

कार्यक्रम को देखने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट, क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद, फरीदाबाद ,नोएडा एवं दिल्ली से लगभग 3000 लोग पहुंचे थे लोगों द्वारा इस कार्यक्रम का आनंद लिया गया एवं खानपान का लुफ्त उठाया.

समारोह के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद शर्मा, दिल्ली के संस्कृति कला अकादमी के उपाध्यक्ष हीरा सिंह राणा.

इस मौके पर समिति द्वारा लगभग 40 स्टॉल जो कि उत्तराखंड की संस्कृति उत्तराखंड के खानपान, उत्तराखंड के उत्पादों एवं वेशभूषा को प्रदर्शित करते हुए दिखाए गए थे साथ में बच्चों के लिए झूले एवं सेल्फी प्वाइंट भी समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए थे.

आयोजन में उत्तराखंड जन विकास समिति के अध्यक्ष प्रकाश कोटिया, हेमचंद तिवारी,लक्ष्मण सिंह, सोम प्रकाश भट्ट, संजय नैनवाल, मनोज कुकरेती उपाध्यक्ष, नवीन डालाकोटी उपाध्यक्ष, अजय भट्ट कोषाध्यक्ष, हरेंद्र नेगी सहायक कोषाध्यक्ष, यशपाल भंडारी, देवेंद्र रावत जनरल सेक्रेट्री, मनमोहन रावत, अनिल भंडारी, विजय भट्ट, मनोज जोशी, चंद्र मोहन नेगी,रंजीत डंगवाल एवं समस्त उत्तराखंड जन विकास समिति के सदस्यों के अथक प्रयास के कारण इस कार्यक्रम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में उत्तराखंड की संस्कृति एवं संगीत की छटा बिखेरी गई.

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए,बीजीएस वजनाथम स्कूल ,वीके ऑप्टिक्स, बटुकलाल ज्वेलर्स, कोको काउंटी, पेप्सी, फास्ट ट्रैक, सिक्स सेंसेज रियलिटी जैसी अन्य संस्थाओं द्वारा स्पॉन्सरशिप दी गई.