बड़ी खबर— दिल्ली में बज गई विस चुनाव की रणभेरी, एक चरण में होंगे चुनाव लागू हुई आचार संहिता

Big news- Election code will be implemented in one phase in Delhi elections

डेस्क— दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। 8 फरवरी को यहां एक ही चरण में चुनाव संपन्न होंगे. 11 फरवरी को मतगणना होगी.

वर्तमान में यहां आम आदमी पार्टी की सरकार है.विधानसभा की 70 सीटों में से दिल्ली में सत्तारूढ़ आप पार्टी के पास 67 विधायक हैं.भाजपा के पास तीन सीटें हैं जबकि कांग्रेस पिछले चुनाव में खाता तक नहीं खोल पाई थी.
22 फरवरी को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने पत्रकार वार्ता में चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी. दावा किया कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न होंगे.नोटीफिकेशन 14 जनवरी को होगा 21 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख होगी जबकि 24 जनवरी को नाम वा​पसी की आखिरी तारीख होगी.दिल्ली में 1 करोड़ 46 लाख मतदाता हैं.90 हजार कर्मचारी चुनाव कार्य में लगेंगे. अक्षम और वयोवृद्ध लोगों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और  9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व  न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर  uttranews  को सब्सक्राइब करें…….