अल्मोड़ा परिसर, एनएसयूआई का आरोप परिसर में अराजकता का माहौल बना रही है एबीवीपी

अल्मोड़ा परिसर, एनएसयूआई का आरोप परिसर में अराजकता का माहौल बना रही है एबीवीपी

IMG 20200104 WA0010 1
IMG 20200104 WA0010 1

अल्मोड़ा:- एनएसयूआई( nsui) अल्मोड़ा इकाई ने अल्मोड़ा परिसर में एबीवीपी द्वारा अराजकता का माहौल बनाने का आरोप लगाया है.


एनएययूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की बदहाल व्यवस्थाओं के खिलाफ कार्यवाहक निदेशक के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन दिया.


nsui के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने कहा कि दिन प्रतिदिन abvp द्वारा परिसर में अराजकता का माहौल बनाया जा रहा हैं .


दूरदराज गांवों से बच्चे पढ़ने आते हैं शिक्षा व्यवस्थाओ की सुचारू रूप से पठनपाठन हो तथा मूलभूत समस्याओ पर काम हो.


जिला अध्यक्ष पवन महरा ने कहा मनमाना तरीके से छात्र संघ द्वारा तनाशाह रवया अपनाकर व्यवस्थाओं को चलने नही दिया जा रहा हैं nsui संगठन कतई इस तरीके की हरकतों को बर्दाश्त नही करेंगे आवश्यकता पड़ी छात्र हितों के लिऐ सड़कों पर उतरेंगे जिसकी जिमेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी
.

IMG 20200104 WA0012