टनकपुर में सांसद अजय टम्टा ने की नागरिकता संसोधन बिल को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक

अमित जोशी टनकपुर सहयोगी। टनकपुर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आज सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में नागरिकता संशोधन को लेकर एक जिला स्तरीय बैठक का…

IMG 20200104 WA0010

अमित जोशी टनकपुर सहयोगी। टनकपुर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आज सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में नागरिकता संशोधन को लेकर एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद टम्टा का भव्य स्वागत किया गया। सांसद अजय टम्टा और विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सांसद द्वारा कहा गया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में प्रस्तुत किए गए नागरिकता संशोधन विधेयक एवं नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर नगर में फैल रही भ्रंतियो को दूर करने का प्रयास सभी नागरिक करें। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष पूरन मेहरा, विजेंद्र अग्रवाल, नवीन पंत, बिसूका के अध्यक्ष सुभाष थपलियाल, मुकेश जोशी, हरीश हैसियत, विद्या जुकरिया, हेमा जोशी, रोहिताश अग्रवाल, संजय अग्रवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।