खुलासा : प्रेमी के शादी करने से खफा प्रेमिका ने ही कराई प्रेमी की हत्या

भीमताल। प्रेमी के शादी करने से खफा प्रेमिका ने ही प्रेमी की हत्या करा दी। नाजिम हत्याकांड का खुलासा करते हुए भीमताल पुलिस ने बताया…

IMG 20200103 WA0001

भीमताल। प्रेमी के शादी करने से खफा प्रेमिका ने ही प्रेमी की हत्या करा दी। नाजिम हत्याकांड का खुलासा करते हुए भीमताल पुलिस ने बताया कि मृतक नाजिम की शादीशुदा प्रेमिका ने उसकी हत्या करवाई थी। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि, मृतक की प्रेमिका अपने प्रेमी के शादी कर लेने से खफा थी, जिससे उसने उसकी हत्या कराई।

https://uttranews.com/cm-almora-vpkas-sansthan/

ज्ञातव्य है कि कल गुरूवार दोपहर साढ़े तीन बजे बाइक सवारों ने नाजिम को गोली मार दी थी।गोली नाजिम की दाहिनी आंख से सिर को चीरते हुए बाहर निकल गई। हत्या के समय उसकी शादीशुदा प्रेमिका उसके साथ ही थी। मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। साथ ही मृतक की महिला मित्र को भी हिरासत में लिया। पहले तो महिला ने हमलावर को पहचानने से इनकार किया, लेकिन कड़ी पूछताछ में वह टूट गई और सच उगल दिया। पुलिस प्रेमिका की पूछताछ के आधार पर कातिल की तलाश में जुट गई है।

पूछताछ में नाजिम की प्रेमिका ने बताया नाजिम ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन वादा तोड़कर उसने नवंबर में फौजिया से शादी कर ली और उसकी तरफ ध्यान नहीं देता था। महिला ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं। उसका ससुराल रामपुर जिले के टांडा में है। पति लकवाग्रस्त है। फिलहाल पुलिस मामले की अग्रिम जांच में जुट गई है।
पुलिस ने राधेश्याम, पुत्र सोहनलाल, निवासी-कल्याणपुरा बाल्मीकि कॉलोनी नवाबी रोड हल्द्वानी के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस, खून से लथपथ कपड़े और इस कांड में शामिल बाइक एवेंजर बाइक संख्या यूके 04 एक्स 4608 भी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि नाजिम के विवाह के बाद भी उसका लगाव पूर्व प्रेमिका से लगातार बना रहा। इधर यह बात उसके नए प्रेमी कल्याणपुरा के बाल्मीकि कालोनी, नवाबी रोड निवासी राधेश्याम को पसंद नहीं आ रही थी। नतीजा यह रहा कि प्रेमिका व उसके नए प्रेमी राधे श्याम ने नाजिम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। महिला नाजिम की स्कूटी पर सवार होकर सलड़ी के पास पहले पहुंची। जहां राधे श्याम पहले से ही बाइक लेकर खड़ा था। उसने नाजिम से बहस शुरू की इस बीच नाजिम ने अपना हेलमेट निकाल लिया। मौका देखकर राधेश्याम ने उसकी कनपटी पर तमंचे से गोली दाग दी। इसके बाद वह भाग गया। जिसे कल रात सवा दस बजे गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में महिला को भी पुलिस ने आज सुबह सात बजे गिरफ्तार कर लिया।
सफलता हासिल करने वाली टीम में भीमताल के एसओ कैलाश चंद्र जोशी, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, सिपाही धमेंद्र मेहता, भरत सिंह, चंदन सिंह, दीवान सिंह, पूनम राणा, पुष्पेंद्र सिंह रावत, बृजेश सिंह, जगदीश सिंह, एसओजी प्रभारी दिनेश पंत, सिपाही कुंदन कठैत, त्रिलोक रौतेला, रियाज अख्तर, अनिल गिरी आदि शामिल रहे।