यहां पलायन पर चिंतन करने के लिए आयोजित हुआ बिजनेस उत्तरायणी सेमिनार

भिकियासैंण | उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन को लेकर चिंतित लोगों द्वारा यहाँ मनिला क्षेत्र में पिछले दिनों बिजनेस उत्तरायणी के नाम से दो दिवसीय एक सेमिनार आयोजित किया गया | जिसमे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही हस्तियों को आमंत्रित किया गया |
बीते दिसंबर पचीस और छबीस तारीख को यहाँ मनिला डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित इस सेमीनार का शुभारम्भ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया | तत्पश्चात गढ़वाली – कुमाउनी – जौनसारी भाषा अकादमी दिल्ली का उपाध्यक्ष चुने जाने पर सुप्रसिद्ध कुमाउनी लोकगायक हीरा सिंह राणा और सफल उद्योग पति कमल सिंह बिष्ट सहित सभी आगंतुक अतिथियों भारत सरकार के पूर्व सलाहकार कौशल विकास डॉ. डीपी डिमरी, मानिला के शिक्षा विद यूडी लखचौरा, एडवोकेट जीएस चौहान, डिग्री कॉलेज प्रिंसिपल डॉ ललित प्रभा शर्मा, प्रसिद्द जैविक कृषि विशेषज्ञ गोपाल उप्रेती, वॉव फेक्टर्स इण्डिया के प्रबंधक डॉ शंकर गोयंका, जर्मन भाषा विशेषज्ञ ज्योति संग, वरिष्ठ पत्रकार सी एस पपने, पोखरम संस्थान बग्वाली पोखर के निदेश त्रिभुवन सिंह विष्ट, युवा उद्यमी रविन्द्र रावत, शौपिंग स्ट्रीट के निदेशक कुंदन सिंह बिष्ट, साईं फ्रेट फौर्वर्डिंग के निदेशक जीबी शर्मा, पारस संस्था के समाजसेवी कुबेर सिंह कड़ाकोटि, वरिष्ठ पत्रकार चारु तिवारी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया |
लगभग पांच घंटे चले इस कार्यक्रम में वक्ताओं और उद्योग पतियों ने अपने अपने अनुभव साझा किये और क्षेत्र में टूरिज्म, मशाला उद्योग, स्वायत्त सहकारिता द्वारा कृषि में चल रहे प्रयासों, जडीबुटी आदि के उत्पादन पर प्रकाश डाला |
कार्यक्रम में हीरा सिंह राणा द्वारा मानिला देवी व मातृभूमि के लिए प्रेरित करते गीत सुनाये गए | एनडी मशाला कम्पनी के कुछ उत्पादों का भी लोकार्पण किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता हिमालयन रिसोर्सेज इन्हास्मेंट सोसायटी के साथ हिमालयन सोसियो इकोनोमिक डेवलपमेंट सोसायटी, श्री खिमानंद बलोदी चैरिटेबल सोसायटी, पर्वतीय किसान स्वायत्त सहकारिता, इम्पीरियल सर्विसेज डेवलपमेंट सोसायटी, मानिला मंदिर प्रबंधन ट्रस्ट, जीडीएस और जीआईसी मानिला रहे |
इस अवसर पर वीरेन्द्र बंगारी, महिपाल बंगारी, कैलाश बवाड़ी, डॉ मधुलिका पाठक, नवीन सौराड़ी, गीता बलोदी, चंद्रशेखर बलोदी, तारा बवाड़ी,महेश आर्या, राजेन्द्र रावत, भुवन भाष्कर बवाड़ी , हरीश शर्मा, प्रकाश बस्नाल, नारायण सिंह रावत, महिष सुन्द्रियाल, सीए महेश मठपाल आदि अनेकों लोगों व महाविद्यालय के छात्र छात्रओंने अपनी उपस्तिथि दर्ज की |

IMG 20200102 WA0053
IMG 20200102 WA0053

भिकियासैंण सहयोगी | उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन को लेकर चिंतित लोगों द्वारा यहाँ मनिला क्षेत्र में पिछले दिनों बिजनेस उत्तरायणी के नाम से दो दिवसीय एक सेमिनार आयोजित किया गया |

IMG 20200102 WA0052

जिसमे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही हस्तियों को आमंत्रित किया गया | 

IMG 20200102 WA0054


बीते दिसंबर पचीस और छबीस तारीख को यहाँ मनिला डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित इस सेमीनार का शुभारम्भ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया | तत्पश्चात गढ़वाली – कुमाउनी – जौनसारी भाषा अकादमी दिल्ली का उपाध्यक्ष चुने जाने पर सुप्रसिद्ध कुमाउनी लोकगायक हीरा सिंह राणा और सफल उद्योग पति कमल सिंह बिष्ट सहित सभी आगंतुक अतिथियों भारत सरकार के पूर्व सलाहकार कौशल विकास डॉ. डीपी डिमरी, मानिला के शिक्षा विद यूडी लखचौरा, एडवोकेट जीएस चौहान,  डिग्री कॉलेज प्रिंसिपल डॉ ललित प्रभा शर्मा, प्रसिद्द जैविक कृषि विशेषज्ञ गोपाल उप्रेती, वॉव फेक्टर्स इण्डिया के प्रबंधक डॉ शंकर गोयंका, जर्मन भाषा विशेषज्ञ ज्योति संग, वरिष्ठ पत्रकार सी एस पपने, पोखरम संस्थान बग्वाली पोखर के निदेश त्रिभुवन सिंह विष्ट, युवा उद्यमी रविन्द्र रावत, शौपिंग स्ट्रीट के निदेशक कुंदन सिंह बिष्ट, साईं फ्रेट फौर्वर्डिंग के निदेशक जीबी शर्मा, पारस संस्था के समाजसेवी कुबेर सिंह कड़ाकोटि, वरिष्ठ पत्रकार चारु तिवारी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया |


लगभग पांच घंटे चले इस कार्यक्रम में वक्ताओं और उद्योग पतियों ने अपने अपने अनुभव साझा किये और क्षेत्र में टूरिज्म, मशाला उद्योग, स्वायत्त सहकारिता द्वारा कृषि में चल रहे प्रयासों, जडीबुटी आदि के उत्पादन पर प्रकाश डाला | 


कार्यक्रम में हीरा सिंह राणा द्वारा मानिला देवी व मातृभूमि के लिए प्रेरित करते गीत सुनाये गए | एनडी मशाला कम्पनी के कुछ उत्पादों का भी लोकार्पण किया गया |


कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता  हिमालयन रिसोर्सेज इन्हास्मेंट सोसायटी के साथ हिमालयन सोसियो इकोनोमिक डेवलपमेंट सोसायटी, श्री खिमानंद बलोदी चैरिटेबल सोसायटी, पर्वतीय किसान स्वायत्त सहकारिता, इम्पीरियल सर्विसेज डेवलपमेंट सोसायटी, मानिला मंदिर प्रबंधन ट्रस्ट, जीडीएस और जीआईसी मानिला रहे | 


इस अवसर पर वीरेन्द्र बंगारी, महिपाल बंगारी, कैलाश बवाड़ी, डॉ मधुलिका पाठक, नवीन सौराड़ी, गीता बलोदी, चंद्रशेखर बलोदी, तारा बवाड़ी,महेश आर्या, राजेन्द्र रावत, भुवन भाष्कर बवाड़ी , हरीश शर्मा, प्रकाश बस्नाल, नारायण सिंह रावत, महिष सुन्द्रियाल, सीए महेश मठपाल आदि अनेकों लोगों व महाविद्यालय के छात्र छात्रओंने अपनी उपस्तिथि दर्ज की |