शीतकालीन बाल रंग कार्यशाला जीजीआईसी अल्मोड़ा में हुई शुरू

Winter hair coloring workshop started in GGIC Almora

Winter hair coloring workshop started in GGIC Almora

अल्मोड़ा। कमलदीप हिमाल सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा प्रतिवर्ष शीतकालीन अवकाशों के दौरान आयोजित होने वाली शीतकालीन बालरंग महोत्सव 2020 का जनवरी से शुरू हो गई है। हर वर्ष आयोजित होने वाली यह कार्यशाला इस बार राजा आनन्द सिंह बालिका इण्टर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित हो रही है।

WhatsApp Image 2020 01 01 at 10.13.03 AM
pro nd kandpal

pro jagat singh bisht
prathmik shikshak

कमलदीप हिमाल संस्था के सचिव एवं कार्यशाला समन्वयक कमल काण्डपाल ने बताया कि स्कूल की छुट्टियों के दौरान आयोजित होने वाली बाल रंग कार्यशाला में 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक—बालिकाएं प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभाग करने हेतु रजिस्टेशन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2020 रखी गयी है। कार्यशाला के दौरान बच्चों को योगा, नृत्य, गीत, खेल, साहसिक खेल, चित्रकला, अभिनय, रंगकर्म, कुमाँऊनी संस्कृति से जुडे विभिन्न कार्यो आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की जायेगी। कार्य शाला प्रति दिन प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित हो रही है। कार्यशाला के प्रथम दिवस 20 प्रतिभागी बाल कलाकार उपस्थित रहे। प्रातः कालीन सत्र में योगा एवं सूक्ष्म अभ्यास करने के पश्चात प्रतिभागियों का परिचय सत्र चला ।

naveen bhatt 1
kailash singh doliya

मध्यावकाश के पश्चात नृत्य एवं अभिनय आदि विधाओं के विषय में प्रतिभागियों को बताया गया। सांय कालीन सत्र में बच्चों को खेल खिलाएं गये। इस अवसर पर कमलदीप हिमाल संस्था के सचिव एवं कार्यशाला समन्वयक कमल काण्डपाल संस्था के उपाध्यक्ष दीप चन्द्र तिवारी, भरत पाण्डे, प्रशिक्षक धीरेन्द्र सिंह रावत, अनुभव मिश्रा, रूचि मर्तोलिया, लक्की पवार, काजल त्रिकोटी, अंकित, मीनाक्षी, अंशु राना, उमेश गुरूरानी, ललित पाठक, निधि अग्रवाल, विधि अग्रवाल, विशाल जोशी, लोकगायक दीवान कनवाल, प्रसिद्ध रंगकर्मी गोकुल बिष्ट आदि प्रशिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे। कार्यशाला समन्वयक कमल काण्डपाल ने नगर के रंगकर्मियों से भी सहयोग की अपील की है। यदि आप भी अपने बच्चों को कार्यशाला में प्रतिभाग कराना चाहते है तो मो0 9761739936 पर अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क कर सकते है।

junior high school shikshk sangh