बागेश्वर के नंदन ने पास की कामर्स विषय में नेट परीक्षा

बागेश्वर। बागेश्वर जिले के दूरस्थ गाँव जगथाना निवासी नंदन सिंह बसेड़ा ने वर्ष दिसंबर 2019 में UGC द्वारा आयोजित NET की परीक्षा पास करके क्षेत्र…

IMG 20200101 WA0013

बागेश्वर। बागेश्वर जिले के दूरस्थ गाँव जगथाना निवासी नंदन सिंह बसेड़ा ने वर्ष दिसंबर 2019 में UGC द्वारा आयोजित NET की परीक्षा पास करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
नंदन सिंह बसेड़ा की प्रारंभिक शिक्षा कपकोट के इंटर कॉलेज असों तथा इंटर कॉलेज कपकोट में हुई है तथा उच्च शिक्षा सोबन सिंह जीना, कैम्पस अल्मोड़ा से हुई। वर्तमान में नंदन एबीएसओ सुधा ग्राम्या कपकोट में अकाउंटेट के पद पर कार्यरत हैं। नंदन ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के समस्त सदस्यों तथा गुरुजनों को दिया है। बताते चलें कि नंदन के भाई गंगा सिंह बसेड़ा भी जुलाई में आयोजित NET परीक्षा इतिहास विषय से पास कर चुके हैं।