खुश खबरी— अल्मोड़ा में स्थित प्रतिष्ठान प्रकाश इलेक्ट्रानिक्स में खुला इस वर्ष का लक्की ड्रा, मनीषा बोरा ने जीता प्रथम पुरस्कार के रूप् में 32 इंच की एलईडी

खुश खबरी— अल्मोड़ा में स्थित प्रतिष्ठान प्रकाश इलेक्ट्रानिक्स में खुला इस वर्ष का लक्की ड्रा, मनीषा बोरा ने जीता प्रथम पुरस्कार के रूप् में 32 इंच की एलईडी

lucky draw 1
lucky draw 1

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में ​कचहरी बाजार स्थित प्रतिष्ठित इलेक्ट्रानिक्स शो रूम में इस बार का वार्षिक लकी ड्रॉ का पहला प्राइज मनीषा बोरा ने जीता। उन्होंने 32 इंच का इलईडी पुरस्कार में जीता।

lucky draw 2

इसके अलावा दूसरे पुरस्कार के रूप में दीपा पाडे ने फ्रिज और तीसरे पुरस्कार के रूप में आशुतोष साह ने वाशिंग मशीन जीत। लकी ड्रा में 51 सांत्वना पुरस्कारों के लिए भी लकी ड्रा किया गया। यह आयोजन 29 दिसंबर को प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित किए गए। जिसमें निष्पक्षा का ध्यान रखने के लिए अन्य लोगों की ओर से ड्रा की पर्चियां उठाई। कई ग्राहकों के अलावा अन्य लोग भी इस लकी ड्रा की प्रोसेस देखने पहुंचे। प्रतिष्ठान के निदेशक प्रकाश रावत ने बताया कि प्रथम पुरस्कार के रूप में 32 इंच का एलईडी, दूसरे पुरस्कार के रूप में फ्रिज और तीसरे पुरस्कार के रूप में वांशिग मशीन लकी ड्रा में रखी गई थी। इसके अलावा 51 सांत्वना पुरस्कारों का लकी ड्रा भी कराया गया।

खुश खबरी— अल्मोड़ा में स्थित प्रतिष्ठान प्रकाश इलेक्ट्रानिक्स में खुला इस वर्ष का लक्की ड्रा, मनीषा बोरा ने जीता प्रथम पुरस्कार के रूप् में 32 इंच की एलईडी