हल्द्वानी में पकड़ी गई नकली शराब की फैक्ट्री कई ब्रांडेड कंपनियों के हालमार्क भी हुए बरामद

हल्द्वानी में पकड़ी गई नकली शराब की फैक्ट्री कई ब्रांडेड कंपनियों के हालमार्क भी हुए बरामद हल्द्वानी- मदिरा के शौकिनों को मिलावट के बाजीगरों ने…

हल्द्वानी में पकड़ी गई नकली शराब की फैक्ट्री
कई ब्रांडेड कंपनियों के हालमार्क भी हुए बरामद

हल्द्वानी- मदिरा के शौकिनों को मिलावट के बाजीगरों ने 440 वोल्ट का करंट दिया है| जिस शराब को मदिरा के शौकीन बड़ी शौक से हलक से नीचे उतारते रहे हैं वह नकली है| यही नहीं नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद यह आशंका बढ़ गई है कि अब तक लोगों को असली के नाम पर नकली शराब पिलाई जा रही थी|
आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आनंदपुर के पास नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ते हुए इस आशंका को और बल दिया है|
पता लगा है कि नकली शराब से कई तरह की ब्रांडेड शराब बनाई जा रही थी|
मामले में टीम ने लालकुआं निवासी दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है|
टीम को यहां ब्रांडेड शराब के हजारों हॉलमार्क भी मिले जिन्हें आबकारी विभाग की टीम ने जब्त किया है|
जानकारी के मुताबिक यहां लंबे समय से नकली शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी|
टीम ने भारी मात्रा में शराब, हॉलमार्क और 20 पेटी शराब के साथ 2 तस्कर भी गिरफ्तार किए हैं|
पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
मामले में शराब लदी एक कार को भी टीम ने अपने कब्जे में लिया है ।