पंगा फिल्म में नजर आयेंगी रानीखेत की शिक्षिका यशोदा, यह भूमिका निभा रही हैं

पंगा फिल्म में नजर आयेंगी रानीखेत की शिक्षिका यशोदा, यह भूमिका निभा रही हैं

IMG 20191228 WA0009

निर्देशक अश्विनी अय्यर की कबड्डी खेल पर आधारित फिल्म है पंगा

IMG 20191228 WA0009

रानीखेत सहयोगी :- ताड़ीखेत ब्लाँक अंतर्गत राजूहा पौड़ा कोठार की व्यायाम शिक्षिका यशोदा कांडपाल फिल्म निर्देशक अश्विनी अय्यर द्वारा कबड्डी खेल पर आधारित बनायी गयी पंगा फिल्म मे सिने अभिनेत्री कंगना रनोत के साथ  नजर आयेंगी।

IMG 20191228 WA0008

फिल्म में उन्होंने रैफरी की भूमिका अदा की है तथा फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। यशोदा कबड्डी खेल की राष्ट्रीय निर्णायक है तथा उनके नेतृत्व में स्कूली बच्चे कई बार कबड्ड़ी की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर चुके है। 

IMG 20191228 WA0007


    शिक्षिका यशोदा कांडपाल ने बताया कि फिल्म निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा कबड्डी खेल पर आधारित बनायी गयी फिल्म पंगा मे बतौर रैफरी उसका चयन फिल्म निर्माता कम्पनी द्वारा फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष से रैफरीयो की मांग के आधार पर हुआ है और उत्तराखंड राज्य से वे एकमात्र रैफरी है। उन्होंने बताया कि मुम्बई में 30 जून से 15 जुलाई तक चली शूटिंग में बतौर रैफरी  उसने प्रतिभाग किया तथा फिल्म मे अभिनेत्री कंगना रनोत, जस्सी गिल, नीना गुप्ता, ऋचा चड्ढा जैसे कलाकार हैं।  उन्होंने बताया वह ताड़ीखेत ब्लाक के राजूहा पौड़ा कोठार मे व्यायाम शिक्षिका के साथ ही कबड्ड़ी की राष्ट्रीय निर्णायक है तथा उनके नेतृत्व में स्कूली बच्चे 2011 से कई बार कबड्ड़ी  राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके है। । यशोदा के पति तपेश कांडपाल जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत मे कार्यरत है।इधर यशोदा की अदाकारी को लेकर क्षेत्रवासी बेहद खुश हैं।
               

24 जनवरी को हो रही है फिल्म पंगा रिलीज

  यशोदा कांडपाल ने बताया कि फिल्म पंगा 24 जनवरी को रिलीज हो रही है तथा उसका ट्रेलर जारी हो चुका है।