ज्ञान किरण योजना की विद्यालय स्तरीय चयन परीक्षा संपन्न, 55 छात्र—छात्राओं का हुआ चयन

ज्ञान किरण योजना

exam 1

अल्मोड़ा। शैक्षिक गुणवत्ता संवर्द्धन के लिए ग्राम पत्थरकोट से संचालित ज्ञान किरण योजना की विद्यालय स्तरीय परीक्षाएं 26 दिसंबर को संपन्न हुई।

चयन परीक्षा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कराला, दौलाघाट, गुरना, चौना, सिमलटा, सिलानी, रीखे एवं गेवापानी के कक्षा 4 एवं 5 के छात्र-छात्राओं तथा इंटर कॉलेज दौलाघट के कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

परीक्षा के दौरान 55 बच्चों का अगले स्तर की परीक्षा हेतु चयन किया गया। मुख्य संयोजक प्रयाग सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता की अगले स्तर की परीक्षाएं आगामी 30 दिसंबर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय दौलाघट में आयोजित की जाएंगी।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….