अल्मोड़ा व्यापार मंडल चुनाव : अध्यक्ष प्रत्याशी मनोज सिंह पवार ने कराया नामांकन

अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल चुनावों में अध्यक्ष पद पर निवर्तमान महासचिव मनोज सिंह पवार ने आज नामांकन करा लिया है। इस मौके पर श्री पवार…

almora vyapar mandal chunav adhyksh pratyashi manoj singh pawar ne karaya namankan 1

अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल चुनावों में अध्यक्ष पद पर निवर्तमान महासचिव मनोज सिंह पवार ने आज नामांकन करा लिया है। इस मौके पर श्री पवार ने कहा कि वह व्यापारी हितों के लिये हमेशा तत्पर रहेगें। दीपक तिवारी उनके प्रस्तावक तथा गोविंद सिंह अधिकारी उनके अनुमोदक रहे।

almora vyapar mandal chunav adhyksh pratyashi manoj singh pawar ne karaya namankan 1 1

श्री पवार ने कहा वह व्यापारी बंधुवों का आभार प्रकट करते है जिन्होने उन्हे अध्यक्ष पद के योग्य समझा। उन्होने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में उन्होने व्यापारी हितों के लिये काफी प्रयास किया। आवारा घूम रहे जानवरों को शहर से बाहर करने के लिये विशेष प्रयास किया। और अगर वह इस बार अध्यक्ष पद के लिये चुने जाते है तो उनका प्रयास आनलाइन व्यापार को हतोत्साहित कर अल्मोड़ा के व्यापार को नई ऊॅचाई देना होगा।