अल्मोड़ा व्यापार मंडल चुनाव : कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी गोपाल सिंह चम्याल ने किया जनसंपर्क

almora vyapar mandal chunav me koshadhyaksh pratyashi gopl singh chamyal ne kiya jansampark

gopal chamyal

अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल चुनावों में कोषाध्यक्ष पद पर ताल ठोक रहे रंगकर्मी और प्रसिद्व लोक गायक गोपाल सिंह चम्याल ने आज ​विभिन्न स्थानों का दौरा कर जनसंपर्क किया।


श्री चम्याल ने आज चीनाखान,मकेड़ी,विश्वनाथ मार्ग, धारानोला, खड़ी बाजार बावनसीड़़ी आदि स्थानों में व्यापारियों से संपर्क किया और उनसे सहयोग की अपील की। श्री चम्याल ने कहा कि उन्हे व्यापारियों भरपूर सहयोग मिल रहा है।

https://uttranews.com/historical-badan-memorial-church-almora-uttrakhand/