पहाड़ तक पहुंची सीएए व एनआरसी की आंच, यहां ​विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने किया विरोध—प्रदर्शन, निकाला मौन जुलूस

सीएए व एनआरसी

caa22

नैनीताल। सीएए व एनआरसी के विरोध की आंच ​अब पहाड़ तक पहुंच चुकी है। मंगलवार यानि आज नैनीताल में भी विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों व छात्र—छात्राओं ने विरोध किया। इस कानून को संविधान के खिलाफ बताते हुए मौन जुलूस भी निकाला गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।

नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) तथा नेशनल रजिस्टर आफ सिटीजंस (एनआरसी) को लेकर पिछले कुछ समय से देश के अलग—अलग हिस्सों में विरोध—प्रदर्शन हो रहे है। ​देहराूदन, हल्द्वानी, रामनगर व ​हरिद्वार के बाद मंगलवार को नैनीताल में भी विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने सीएए व एनआरसी का विरोध किया।

caa

नागरिक मंच के बैनर तले का्ंग्रेस, भाकपा माले, मोहर्रम कमेटी, अंजुमन इस्लामियां से जुड़े करीब दो सौ से अधिक लोग मल्लीताल पंत पार्क में एकत्रित हुए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून देश की अखंडता व एकता के खिलाफ है और यह कानून संविधान के समानता का अधिकार का हनन करता है। कहा कि समय रहते एनआरसी का विरोध नहीं किया गया तो केंद्र सरकार देशभर के ​लोगों के उपर एनआसी थोपकर एकता व अखंडता को खत्म कर देगी। इस दौरान अन्य कई वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। साथ ही केंद्र सरकार के इस कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विरोध प्रदर्शन के बाद मल्लीता पंत पार्क से होकर सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने मॉल रोड होते हुए तल्लीताल गांधी प्रतिमा तक मौन जुलूस निकाला। इस दौरान लोग सीएए संविधान के खिलाफ है, संविधान बचाओं, भारतीय संविधान की प्रस्तावना, शिक्षा व रोजगार को मौलिक अधिकार घोषित करों समेत कई नारें लिखी तख्तियां हाथों में लेकर मौन जुलूस में चलें।

caa 33

जुलूस में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य, डॉ रमेश पांडेय, मोहम्मद फारुख, माले नेता कैलाश पांडेय, राजा बहुगुणा, वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह, भारती जोशी, जान्हवी प्रसाद, गीता पांडेय, गजाला कमाल, मुन्नी तिवारी, नाजिम बख्स, रईस भाई, नदीम मून, रुक्मणि पांडेय, दिलशाद हुसैन, लियाकत अली, जहूर आलम, मो इकबाल समेत कई लोग मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….