अल्मोड़ा ब्रेकिंग: एसएसजे का छात्र स्मैक के साथ गिरफ्तार, परिसर के छात्रों को करता था सप्लाई

एसएसजे का छात्र स्मैक के साथ गिरफ्तार

smwck 1

अल्मोड़ा। कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने एसएसएजे परिसर के एक छात्र को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक से एक इलैक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने बीते शाम लोधिया से आगे कालिका मंदिर के पास वाहन संख्या यूके 02 ए—2449 अपाचे मोटर साईकिल को चैक किया। जिसमें सवार प्रभान्शु कपिल उम्र 23 वर्ष पुत्र नवीन चन्द्र कपिल निवासी हाल ग्राम सिमायल पो. दियारी तहसील कुश्याकुटोली नैनीताल मूल निवासी पाण्डेखोला, थाना व जिला बागेश्वर के कब्जे से 06.50 ग्राम स्मैक

मामले में अल्मोड़ा कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्य़वाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी एसएसजे में बीकॉम का छात्र है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी परिसर के छात्रों को स्मैक बेचने का कार्य करता था। पुलिस द्वारा की गयी चेकिंग में इलैक्ट्रानिक तराजू सहित पकड़ा गया है। स्मैक की

पुलिस टीम में कोतवाली से एसआई देवेन्द्र सिंह राणा, कांस्टेबल महेन्द्र देवड़ी तथा एसओजी से एसआई मोहन सिंह सौन, कांस्टेबल दीपक खनका, दिनेश नगरकोटी आदि शामिल थे।


उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….