यूकेडी का आरोप दुग्ध संघ में तमाम अनियमितताएं,उच्च स्तरीय जांच की उठाई मांग

यूकेडी का आरोप दुग्ध संघ में तमाम अनियमितताएं,उच्चस्तरीय जांच की उठाई मांग

IMG20191223121626 scaled
IMG 20191223 135558

अल्मोड़ा| उत्तराखंड क्रांति दल ने दुग्ध संघ में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है|

अल्मोड़ा गांधी पार्क में उत्तराखण्ड क्रांति दल जिला इकाई द्वारा अल्मोड़ा दुग्ध संघ मे व्याप्त अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच व समिति अधिनियम 2007 की धारा 66 के प्रावधानों मे पर्वतीय क्षेत्र हेतु आवश्यक परिवर्तन किये जाने हेतु धरना दिया गया ।

IMG20191223121626 scaled


इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विगत कई वर्षो से दुग्ध संघ अल्मोड़ा लगातार घाटे मे चल रहा है जिससे उत्पादकों का भुगतान कर्मचारियों को वेतन कई कई माह विलंब से मिल रहा है|

यही नहीं दुग्ध उत्पादकों को नैनीताल दुग्ध संघ से 2 रुपया लीटर कम मूल्य दिया जा रहा है जबकि बाजार में नैनीताल से महंगी दरो पर बेचा जा रहा है फिर भी घाटे की स्थिति बने रहना जांच का विषय है |


इस हेतु दुग्ध उत्पादकों द्वारा पहले कई बार ज्ञापन धरना प्रदर्शन किये परन्तु न तो अल्मोड़ा दुग्ध संघ प्रशासन ने न सहकारी डेरी फेडरेशन न ही सरकार ने कोई सुध ली इस अवसर पर दुग्ध समिति अधिनियम 2007 की धारा 66 के प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों की अर्हता अनहर्ता के प्रावधानों को पर्वतीय क्षेत्र के लिए अनुपयोगी बताते हुए उसमे आवश्यक परिवर्तन की भी मांग की गयी तथा कहा गया कि इस प्रावधान का खुला दुरूपयोग अल्मोड़ा दुग्ध संघ द्वारा किया जा रहा है जिसकी आड़ में अनेक सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया व वार्षिक निकाय की सभा के अयोग्य करार दिया गया है वहीं अनेक लोगों को अयोग्य होते हुए भी पदों मे बनाये रखा गया है उक्त अधिनियम के चलते तथा प्रबन्ध कमेटी सदस्यों के निर्वाचन शुल्क वृद्धि से प्रबन्ध कमेटियो के गठन मे अनेको कठिनाइया पैदा हो गयी है इसलिये उक्त अधिनियम मे परिवर्तन व शुल्क वृद्धि वापस लिए जाने की मांग भी वक्ताओं द्वारा की गयी

धरने मे उक्राद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, बसन्त बल्लभ जोशी, आनन्द सिंह, भुवन चन्द्र तिवारी, दिनेश जोशी, दीवान सिंह, गोपाल सिंह बग्ड्वाल, पंकज बिष्ट, पवन तिवारी, राजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह नैनवाल, कमलेश सिंह, रोहित पैनवाल, बसन्त लाल, बिशन सिंह नेगी, कमलेश सिंह, रजत बग्ड्वाल, महेंद्र सिंह, रोहित बनौला, चम्पा बिष्ट, कमला देवी, शांति देवी, आनन्दी महरा, जानकी देवी, सहित अनेक लोग उपस्थित थे|