कॉलेज प्रशासन कर रहा हैं छात्र समस्याओं की अनदेखी,एनएसयूआई उठाएगा आवाज, प्रदेश महासचिव ने जताई नाराजगी

College administration is ignoring student problems, NSUI will raise voice, NSUI state general secretary expressed displeasure

gopal nsui

अल्मोड़ा। एनएसयूआई (NSUI ) के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने अल्मोड़ा परिसर प्रशासन पर परिसर की मूलभूत समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।

जारी बयान में उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्षों की सफाई तक नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के संदेश देने का दावा करने वाला परिसर प्रशासन स्वच्छता कार्यक्रमों की अनदेखी कर रहा है परिसर के टॉयलेट इत्यादि की कॉफी गन्दे है जिनकी रोजाना सफाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मूलभूत समस्याओं को लगातार दरकिनार किया जा रहा है जो बर्दाश्त नही किया जायेगा । उन्होंने कहा कि समस्याओं को लेकर एनएसयूआई (NSUI) का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द कुलपति से भेंट करेगा जिसमे अल्मोड़ा परिसर व लमगड़ा, जैती व गुरड़ाबांज राजकीय महाविद्यालयों की समस्या भी रखी जायेगी।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….