अल्मोड़ा के लाल का पीसीएस जे में चयन होने पर उनके गांव सैनार में खुशी की लहर, खुशी से झूमे ग्रामीण

पीसीएस जे में चयन

sainaar 1

अल्मोड़ा। जिले के युवा अधिवक्ता शिव सिंह बिष्ट के पीसीएस जे (सिविल जज जूनियर डिविजन) पद पर चयन होने पर उनके पैतृक गांव सैनार में खुशी की लहर है। उनकी इस उप​लब्धि पर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।

शिव जिला मुख्यालय से लगे हवालबाग ब्लाक के सैनार गांव के रहने वाले है। लेकिन वर्तमान में वह बेस​ चिकित्सालय खत्याड़ी के पास रहते है। ग्रामीणों को जैसे ही अपने लाल का पीसीएस जे में चयन होने की खबर मिली, वह खुशी से झूम उठे।

शिव ने अपनी प्रांरभिक शिक्षा गांव के ही प्राइमरी स्कूल व उच्च शिक्षा एसएसजे परिसर से हासिल की है। वर्तमान में वह जिले के युवा अधिवक्ता है। गांव से पले—बढ़े शिव के आज पीसीएस जे में चयन होने पर गांव में खुशी का माहौल है। इस पद में चयन के बाद उनके आवास पहुंचकर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भी शिव को बधाई दी है।

बधाई देने वालों में दीपा बिष्ट निवर्तमान प्रधान सैनार, पूर्व ग्राम प्रधान खत्याड़ी हरीश कनवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मदन सिंह बिष्ट, हरीश रावत, जिला पंचायत सदस्य नंदन लाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत कनवाल, राजेंद्र कनवाल, ममता रावत ग्राम प्रधान बर्शिमी, हर्ष कनवाल पूर्व प्रधान खत्याड़ी, मदन कनवाल, लता बिष्ट, देवेश बिष्ट, नवनीत बिष्ट समेत कई लोग शामिल थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….