टनकपुर में 31 दिन बाद मिला स्वयंसेवी सुरेश चंद्र भट्ट का शव

Transport department team challaned 22 vehicles, obeying rules, also canceled four DL

टनकपुर सहयोगी। टनकपुर शारदा बैराज के समीप से पल्स पोलियों में ड्यूटी में तैनात स्वयंसेवी सुरेश चंद्र भट्ट 52 साल जो 19 नवंबर को ड्यूटी समाप्त होने के बाद घर नहीं पहुंचे गए वहीं उनके परिजनों द्वारा बहुत खोजबीन के बाद उनकी महिला भुवनेश्वरी देवी द्वारा कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन के बाद सुबह शारदा बैराज के समीप बंगाली कॉलोनी में एक नाले पर उनके शव को बरामद किया गया वहीं एस आई राम सिंह राणा ने बताया कि पुलिस को जंगल में घास काट रही महिलाओं द्वारा सूचना देने पर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया पुलिस ने बंगाली कॉलोनी के समीप जंगल में सर्च अभियान चलाया वहीं एक नाले के समीप शव को बरामद कर संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया वह अपने पीछे अपनी मां भाई और पत्नी और एक सुपुत्र को छोड़ गए।