बहुचर्चित उन्नाव रेप केस में दोषी बीजेपी से निलंबित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद

बहुचर्चित उन्नाव रेप केस में दोषी बीजेपी से निलंबित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद

kuldeep senger

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट नें लगाया 25 लाख रुपये का जुर्माना

डेस्क:- यूपी के उन्नाव रेप केस में भाजपा से निलंबित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई है| दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें यह सजा सुनाई ,साथ ही कोर्ट ने उस पर 25 लाख रुपये का जुर्मान भी लगाया है|


सजा पर कोर्ट में बहस के दौरान कुलदीप सेंगर की ओर से वकील ने अपने मुव्वकिल सेंगर के परिवार की निर्भरता और जिम्मेदारी के चलते नरमी बरतने की गुहार लगाई|


वकील ने अदालत से कहा कि वह सभी उनपर निर्भर हैं. उनके (सेंगर के) ऊपर लोन भी है|


इधर पीड़िता के परिवार ने सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने पर संतोष जाहिर किया है| पीड़ित परिवार का कहना है कि कुलदीप विधायक है और उन्होंने इस मामले में अपने पद का दुरुपयोग किया| पीड़िता के वकील ने कहा कि कुलदीप सिंह को अधिकतम सजा देनी चाहिए|