यहां एनएच में हुआ सड़क हादसा,पिथौरागढ़ के युवक की मौत

यहां एनएच में हुआ सड़क हादसा,पिथौरागढ़ के युवक की मौत

IMG 20191219 211649
IMG 20191219 211649

डेस्क:- अल्मोड़ा हल्द्वानी मार्ग पर पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पिथौरागढ़ निवासी एक युवक की मौत हो गई|

कार काकड़ीघाट के नावली क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई।स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पांच युवक पिथौरागढ़ से एक टैक्सी में हल्द्वानी जा रहे थे। इस दौरान भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित काकड़ीघाट के समीप नावली में उनकी टीयूवी कार संख्या यूके04टीए- 7661 अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी पर जा टकराई। यही नहीं वाहन सड़क पर ही तेजी के साथ पलट गया। हादसे में कार सवार बनकोट पिथौरागढ़ निवासी राजेश मेहता (28) पुत्र कृपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चालक बनकोट भट्टी गांव पिथौरागढ़ निवासी सूरज कुमार (32) तथा कार सवार नीरज सिंह मेहता (19) पुत्र रमेश सिंह, पवन मेहता (29) पुत्र केशर सिंह मेहता, कमल सिंह (27) पुत्र तेज सिंह तथा नरेंद्र सिंह (31) पुत्र दीवान सिंह मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार पांचों युवक भोपाल की किसी निजि कंपनी में काम करते हैं। इन दिनों गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने छुट्टियों पर घर आए थे। गुरुवार को वापसी के लिए उन्होंने पिथौरागढ़ से हल्द्वानी तक टैक्सी की थी। हल्द्वानी से उनकी रात्रि आठ बजे की गाड़ी थी। लेकिन हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही सड़क हादसा हो गया। तेजी के साथ सड़क पर वाहन पलटने से उन्होंने अपने दोस्त को खो दिया।वाहन चालक के अनुसार सामने काकड़ीघाट में अचानक सामने से एक वाहन तेजी से आ गया। जिसे बचाने का प्रयास किया गया। इसी बीच वाहन ने नियंत्रण खो दिया। और टकराकर पलट गया| घटना के बाद मृतक को,घर में कोहराम मचा हुआ है|