एमसीआई ने किया निरीक्षण— अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी मिलने में लग सकता है और वक्त, पढ़े पूरी खबर

एमसीआई ने किया निरीक्षण

medical college 001

अल्मोड़ा। मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) की टीम ने गुरुवार को बेस चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने सभी जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

गौरतलब है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने की लंबे समय से कवायद चल रही है। एमसीआई की टीम पहले भी कई बार मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर चुकी है। लेकिन जरूरी व्यवस्थाओं व मूलभूत आवश्यकताएं की कमी के चलते लंबे समय से इसकी मान्यता पर ब्रेक लगा हुआ है।

गुरुवार को एक बार फिर एमसीआई की तीन सदस्यीय टीम मेडिकल कॉलेज व बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। एमबीबीएस की कक्षाओं के संचालन के लिए जरूरी व्यवस्थाएं पूरी है या नहीं टीम ने इसका जायजा लिया। जिसके आधार पर टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।

बताते चले कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष से मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू करने का दावा किया था लेकिन सूत्रों की मानें तो इस बार भी एमसीआई की टीम मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के बाद संतुष्ट नहीं​ दिखाई दी। जिससे एक बार फिर मे​डिकल कॉलेज को एमसीआई से मान्यता मिलने पर संकट गहराते नजर आ रहा है।

इधर आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर निर्माण एं​जेसी व जिम्मेदार प्रशासन मानकों को लेकर उतना गंभीर नहीं है जितना उसे होना चाहिए। कई बार बिना तैयारी के ही काम पूरा कर लेने की बात तक संस्था की ओर से सामने आई है। यही नहीं डॉक्टरों की संख्या मानकों के अनुसार नहीं होने के बावजूद उन्हें बढ़ाकर दिखाने की कोशिश भी की जा रही है सूत्रों की माने तो इस बार ​के निरीक्षण में भी कुछ ऐसा ही हुआ।

जानकारी है कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में टीचिंग स्टाफ के कुल पदों के 50 फीसदी पद रिक्त चल रहे हैं।इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में कई मूलभूत आवश्यकताओं की कमी बरकरार है। जिसमें पुस्तकालय, आपरेशन थियेटर व पेयजल जैसी समस्याएं है।

गौरतलब है कि अल्मोड़ा ​मेडिकल कॉलेज का निर्माण 2012 से शुरू हुआ था लेकिन प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते 8 साल बाद भी इसकी मान्यता पर ग्रहण लगा हुआ है। जिस कारण यहां कक्षाएं संचालित नहीं हो सकी। इधर लोग मान्यता मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। एक बार फिर लोगों की आस एमसीआई की रिपोर्ट पर टिकी हुई है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….