बिग ब्रेकिंग— खराब मौसम को लेकर इस जिले में गुरूवार को रहेगा अवकाश, प्रशासन ने की घोषणा

Big Breaking – Vacation will be in this district on Thursday due to bad weather, administration announced

डेस्क— खराब मौसम,शीतलहर और कोहरे के प्रकोप के चलते उधमसिंह नगर जिले में गुरुवार यानि 19 दिसंबर को कक्षा एक से 8 तक के सभी सरकारी और गैरसरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालाकिं शिक्षकों और कार्मिको को कार्यालय आना होना। अवकाश की घोषणा आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी लागू रहेगी। डीएम नीरज खैरवाल ने यह आदेश करते हुए इन आदेशों का पूरी तरह पालन करने को कहा है।

इन आदेशों का पालन नहीं करने वालो को आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन माना जाएगा। आदेश की प्रति से एसडीएम और शिक्षा अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….