महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाले को बागेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bageshwar police arrested woman who sent obscene messages

bageshwar 1
bageshwar 1

बागेश्वर सहयोगी— पुलिस में शिकायत करने वाली पीड़िता को व्हट्सएप के माध्यम से अश्लील बातें, गाली-गलौज तथा गलत मैसेज किये जाने आदि सम्बन्ध में थाना कोतवाली बागेश्वर दर्ज मुकदमें के वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 07 अक्टूबर को आरोपी नवीन रावत के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था।

पुलिस के आरोपी नवीन रावत पुत्र श्री बी एस रावत उम्र-40 वर्ष निवासी देवलोक कालोनी, पीपल चौक बालावाला, देहरादून लम्बे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम ने नवीन रावत को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सुरभि राणा व अशोक पवार शामिल थे।