शहर के स्टेडियम में उतरती ग्रामीण खेल प्रतिभाएं— अल्मोड़ा में शुरु हुआ खेल महाकुंभ,डीएम ने किया उद्घाटन

Khel Mahakumbh started in Almora,

khel 3
khel 1

अल्मोड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से युवा कल्याण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ आज स्थानीय स्टेडियम में हो गया।

khel 2

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि 10 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में जनपद के 11 विकास खंडों के विजेता प्रतिभागियों द्वारा इस खेल महाकुंभ में प्रतिभाग किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस खेल महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने तथा उनको एक उचित मंच प्रदान करना हैं ताकि वे अपना उचित प्रदर्शन करते हुए जनपद स्तर से राज्य स्तर तक आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहा हैं।

khel 3

जिलाधिकारी ने कहा कि खेलों के लिए धन की कहीं कमी नही आने दी जायेगी और कहा कि स्कूलों में खेलों के लिए खेल सामग्री भी उपलब्ध करायी जायेगी इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये ताकि खिलाडियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकें।

इस अवसर पर उन्होंने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि जिस खेलों में आपकी रूचि एवं लगन है उस खेल में अपनी प्रतिभा निखारने के लिए बेहतर परिश्रम एवं मेहनत करने की आवश्यकता हैं, तथा कठिन परिश्रम से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता हैं। उन्होंने युवा कल्याण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खेल महाकुम्भ में विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले किसी भी खिलाडी को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए इसके लिए उन्हें सभी सुविधायें मुहैया कराई जाय।

जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन खेले गये प्रतियोगिताओं में अण्डर-12 बालक वर्ग मेडिशन थ्रो में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मनोज पुजारा, प्रियांशु फत्र्याल, मानस एवं बालिका वर्ग में वैष्णवी, हर्षिता, काजल रहे। 200 मी0 दौड़ बालक वर्ग में गौरव बिष्ट, दक्ष नेगी, अंकित बिष्ट व वही बालिका वर्ग में प्रेरणा सती, चाॅदनी बिष्ट, दीपा बिष्ट क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टेनिस बालक वर्ग एकल में अक्षत जलाल, दीपेश सिंह, मंयक व बालक वर्ग युगल में रूद्र नैनवाल, अंश दुर्गापाल, गौरव कन्नौजिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टेनिस अण्डर-12 एकल में कल्पना आर्या, नेहल आर्या क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। बैडमिन्टन बालक वर्ग में भावेश फत्र्याल प्रथम, नवीन फत्र्याल द्वितीय व बालिका वर्ग में नेहा थापा प्रथम स्थान पर रही। बैडमिन्टन युगल वर्ग बालक में विजय फत्र्याल व अजय प्रथम, अभिराज बिष्ट व आशुतोष भाकुनी द्वितीय स्थान पर रहे। लम्बीकूद में रश्मि खुल्बे प्रथम, कृतिका कोहली द्वितीय, तेजस्वी बोरा तृतीय स्थान पर रहे। लम्बीकूद में प्रकाश चन्द्र प्रथम, सौरभ बिष्ट द्वितीय, नीरज गिरि तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सी0एल0 वर्मा, युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार सिंह के अलावा युवा कल्याण, क्रीड़ा व शिक्षा विभाग के अनेक खेल समन्वयक व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।